It is very important for the children to have good reading skills to understand, learn and remember anything. If the children's reading skills are not good, then they will not be able to understand the books well and will not be able to remember any kind of things.Therefore it is very important to have good or better reading skills in children.
We will explain some points. If children follow them they can improve their reading skills.
1. Make a regular reading routine :- It is very important for children to make a routine for their reading because routine make the kids' focus better on everything they read or understand and remember things for a long time. However, the children who do not make reading routines their focus can not stay in one place. Because of that, they can not remember anything for long time. Therefore, children should study regularly to improve their reading skills.
2. Children have enough reading material :- Children should have enough reading material that they can get solution of any problem during reading and they do not have to go around. If children do not have enough reading material and any problem comes in front of them, their mind starts moving around because of which their focus will not remain on one place, so that they will not understand anything and will not be able to remember for a long time. Therefore, adequate reading material should be available to children to improve reading skills.
3. Set time to read with family :- Children should study with their family member for some time to improve reading skills. Because in a positive environment with family children's interest of reading will increase and if any kind of problem comes, then they can do their solutions or can explain the difference between right and wrong and family member should also spend a little time to make solution of their reading problems. Therefore it is very important for children to spend time during reading with their parents.
4. Select the right kind of books :- It is important that the books which children reading are according to their subject or easy to understand. If so, children can read them easily and it will increase their reading skills and interest. Apart from this, if children do not have the right kind of books then their full focus will not be in reading. Because of which they will neither understand nor remember anything. Therefore it is necessary for children to choose the right books or in this thing, teachers or parents should provide the right kind of books to the children or guide them so that children's reading skills are good.
5. Develop a library habit :- Library is very important for children as there are so many books related to their subjects in the library. From there, they can find answers to all kinds of questions in different types of books and can learn and understand that's why children should make a habit for going to the library and children who do not develop a habit to go to the library or do not want to go they are alway involved in some kind of problem and unable to learn new things and their reading skills gradually get worse.
6. Track children's progress and reading problems :- Children are very special for teachers and parents, so check their progress from time to time and if they have some problem in reading then understand them and try to fix problem. If children have such problems then they will not understand what they read. Discuss with your parents or teachers if there is any kind of problem so that they tell you solutions and help to improve your reading skill.
7. Increase excitement in children's reading :- It is very important for parents to show a little excitement for children's reading. Children's morale and interest increase due to this and they read with their entire interest and parents who do not have excitement for children's reading so even children do not show their full interest and excitement. Therefore Parents increase the children's excitement for improving the children's reading skills.
8. Read books instead of using the internet :- Reading books for children is more effective than the internet because today's era is the era of technology and technology is for those who have brain development and who knows the right and the wrong very well. Children's mind is not so developed that they can understand the technology well. On the Internet, there is a lot of content in the one place, so that the brains of the children are diverted. Apart from this, when children read books, their focus is on the same, so that they can understand and learn something better
बच्चे पढ़ने की स्किल को कैसे इम्प्रूव करें
बच्चों को किसी भी चीज को समझने,सीखने और याद रखने के लिए उनकी रीडिंग स्किल अच्छी होनी बहुत जरूरी होती है क्यों की यदि बच्चों की रीडिंग स्किल अच्छी नहीं होगी तो वो ना ही बुक्स को अच्छे से समझ पाएंगे ओर ना ही किसी भी तरह की चीज को अच्छे से याद रख पाएंगे। इसलिए बच्चों में रीडिंग स्किल का अच्छा या बेहतर होना बहुत जरूरी है।
हम आपको कुछ ऐसे पॉइंट्स बताएँगे जिनको बच्चे फॉलो करके अपनी रीडिंग स्किल्स को बेहतर कर सकते हैं।
1.रोजाना पढ़ने का नियम बनायें :- बच्चों के लिए ये बहुत महत्वपूर्ण है की वो अपने पढ़ने के लिए एक रूटीन बनाएँ क्यों की रूटीन बनाने से जितनी भी चीजें वो पढ़ते हैं या समझते हैं उन सब पर बच्चों का फोकस अच्छा होता चला जाता है और चीजों को लंबे समय तक याद रख लेते हैं जबकि जो बच्चे रीडिंग का रूटीन नहीं बनाते हैं उनका फोकस एक जगह नहीं रह पाता है जिसके चलते वो किसी भी चीज को लंबे समय तक याद नहीं रख पाते हैं। इसलिए बच्चों को अपनी रीडिंग स्किल को बैटर करने के लिए रोजाना पढ़ाई करनी चाहिए।
2. बच्चों के पास पर्याप्त पढ़ने की सामग्री हो :- बच्चों का खुद का इतना रीडिंग मेटेरियल होना चाहिए कि उसको पढ़ाई के दौरान किसी भी तरीके की प्रॉबलम का सोल्यूशंस मिल जाए ओर उन्हे इधर-उधर ना जाना पड़े । अगर बच्चों के पास प्रायप्त रीडिंग मेटेरियल नहीं होता है तो उनके सामने जब कोई प्रॉबलम आती है तो उनका दिमाग इधर-उधर जाने लग जाता है जिसके चलते उनका फोकस भी एक जगह नहीं रहता है जिससे कोई भी चीज उनको न समझ मे आएगी और न ही लंबे समय तक याद रह पाएगी। इसलिए रीडिंग स्किल को इम्प्रूव करने के लिए बच्चों के पास पर्याप्त पढ़ने की सामग्री उपलब्ध होनी चाहिए।
3. परिवार के साथ पढ़ने का टाइम सेट करें :- बच्चों को रीडिंग स्किल्स को बेहतर करने के लिए कुछ समय अपने फॅमिली मेम्बर के साथ पढ़ाई करनी चाहिए क्यों की फॅमिली के साथ पॉज़िटिव माहौल में बच्चों का पढ़ने में इंटरेस्ट बढ़ेगा और किसी भी तरह की प्रॉबलम आए तो वो उसका सोल्युशंस भी कर सकते हैं या फिर सही ओर गलत चीज का फर्क समझा सकते हैं और फॅमिली मेम्बर भी बच्चों के साथ थोड़ा टाइम निकालें ताकि किसी भी तरह की प्रॉबलम का सोल्यूशंस बता सकें। इसलिए बच्चों को पेरेंट्स के साथ रीडिंग के दौरान टाइम स्पेंड करना बहुत जरुती है।
4.सही तरह की किताबों का चयन करें :- बच्चों को रीडिंग करते समय ये ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है की वो जो बुक्स रीड कर रहें हैं वो उनके सब्जेक्ट के हिसाब से या समझने के हिसाब से सही है या नहीं, अगर है तो बच्चे उन्हे आसानी से पढ़ सकते हैं और उससे उनका रीडिंग स्किल और इंटरेस्ट बढ़ेगा,इसके अलावा अगर बच्चों के पास सही तरह की बुक्स नहीं होगी तो उनका पूरा फोकस पढ़ाई में नहीं होगा जिस वजह से उनको न तो समझ मे आयेगा और न ही कुछ याद रह पाएगा। इसलिए बच्चों को सही बुक्स का चयन करना आवश्यक है या फिर इस चीज में टीचर या पेरेंट्स बच्चों को सही तरह की बुक्स प्रोवाइड कराएं या उन्हे गाइड करें ताकि बच्चों की रीडिंग स्किल अच्छी हो।
5. लाइब्ररी जाने की हेबिट डिवैलप करें :- बच्चों के लिए लाइब्ररी बहुत जरूरी होती है क्यों की लाइब्ररी में उनके सब्जेक्ट से संबन्धित बहुत सारी बुक्स मिल जाती है । वहाँ से वो अलग-अलग तरह की बुक्स में अपने हर तरह के क्वेस्चन का उत्तर पा सकते हैं ओर सीख व समझ सकते हैं इसलिए बच्चों को लाइब्ररी जाने की हैबिट बनानी चाहिए ओर जो बच्चे लाइब्ररी जाने की हैबिट डिवैलप नही करते या नहीं जाना चाहते वो किसी-न किसी तरह की प्रॉबलम में उलझे रहते हैं या कोई नयी चीज नहीं सीख पाते हैं और उनकी रीडिंग स्किल धीरे-धीरे खराब होने लगती है।
6. बच्चों की प्रोग्रैस और रीडिंग प्रॉबलमस को ट्रैक करें :- टीचर ओर पेरेंट्स के लिए बच्चे बहुत खास होते हैं इसलिए समय-समय पर उनकी प्रोग्रैस चेक करें और उनको रीडिंग में कुछ प्रॉबलम है तो उसे समझें और ठीक करने का प्रयास करें । बच्चों को इस तरह की प्रॉबलम है तो वो कितना भी पढ़ले उन्हे सही से समझ नहीं आयेगा। बच्चों को भी किसी भी तरह की प्रॉबलम हो तो अपने पैरेंट्स या टीचर से डिस्कस करें ताकि वो आपको सोल्यूशंस बताएं ओर आपकी रीडिंग स्किल को इम्प्रूव करने में हेल्प करें।
7.बच्चों का पढ़ाई में एक्ससाइटमेंट बढ़ाएँ :- पेरेंट्स के लिए बहुत जरूरी है की बच्चों की पढ़ाई के लिए थोड़ा एक्ससाइटमेंट दिखाएँ क्यों की ऐसा करने से बच्चों का मनोबल और उत्साह पढ़ाई के लिए बढ़ता है और वो अपने पूरे इंटरेस्ट के साथ रीडिंग करते हैं ओर जो पेरेंट्स बच्चों के रीडिंग के लिए एक्ससाइटमेंट नहीं रखते हैं तो बच्चे भी अपना पूरा इंटरेस्ट और उत्साह नहीं दिखाते।इसलिए पेरेंट्स बच्चों की रीडिंग स्किल को इम्प्रूव करने के लिए बच्चों का उत्साह बढ़ाएँ।
8. इंटरनेट का उपयोग करने के बजाय किताबें पढ़ें :- बच्चों के लिए बुक्स पढ़ना इंटरनेट से ज्यादा इंपोर्टेंट है क्यों कि आज का युग टेक्नोलोजी का युग है और टेक्नोलोजी सिर्फ उन लोगों के लिए होती है जिनका ब्रेन डिवैलप होता है और जिन्हे सही और गलत का अच्छे से पता होता है। बच्चों का दिमाग इतना विकसित नहीं होता कि वो टेक्नोलोजी को अच्छे से समझ सके। इंटरनेट पर एक ही जगह काफी सामग्री मिलती है जिससे बच्चों का दिमाग डाईवर्ट होता है इसके अलावा बच्चे जब बुक्स पढ़ते हैं तो उनका फोकस वही पर होता है जिससे वो किसी चीज को अच्छे से समझ और सीख सकते हैं।
Very Useful (2)
Useful (0)
Not Useful (0)
Very useful post, i have taken tips from this tutorial and now my child has a very beautiful hand writing.
Reset Your password
Please enter the email address you signed up with and we'll send you a password reset link.
A reset password link has been generated and will be sent to you via email.
You can then follow that link and select a new password.
Completing that action will allow you to reset your password and then you can insert a new one.
Please enter the email address you signed up with and we'll send you a password reset link.
A reset password link has been generated and will be sent to you via email.
You can then follow that link and select a new password.
Completing that action will allow you to reset your password and then you can insert a new one.
comments: