In order to understand and learn the meaning of anything, it is very important for children to have good learning skills so that the child can remember anything for a long time. If the learning skills of the children are not good, then they can read anything but they cannot remember well. Due to which they are not able to explain their words well. Therefore, in order to improve the learning skills of children, we have created some points that will help in improving the learning skills of children.
1. Create a distraction free environment :- It is very important for children to focus on anything to learn well and children can focus only when they are studying or learning in an environment there they do not distract at all. Only then can they learn well. If children study or learn in the destructive environment then they will be distract. Because of which, they will not be able to learn well and will not be able to remember for a long time. That's why children should prepare destruction free environment for themselves.
2. Introduce and encourage different learning style to children :- There are many children who do not understand many things in the same way. That's why they don't understand anything well. Such children should be instructed from time to time with the new learning style or technique by teachers and parents and they should be encouraged so that children can understand anything well. If teacher and parents do not tell the children about different learning styles according to their age and class, then children gradually start showing less interest in reading. Because of which the children do not even try to learn well, hence introduce and increase children.
3. Learn with fun :- Learning is such a thing that children can do while doing fun. If children do any work with the fun, then they do it with full interest which improves their learning skills.Instead, children who do not learn with fun, they are unable to show their interest and do not try to learn anything. Due to which, they start to get boring and the learning power of the children gradually decreases so try to do learning with fun.
4.Try to learn new things :- Every day, something new happens in life, by seeing it, children can learn and understand a lot. Because in today's time, a lot of things are available in the market, including books, news paper, diffrent website and social media also play a very important role. Therefore, children should learn something from everything so that their learning skills can be improve and many things children see in their daily lives but from there they do not try to understand anything so they gradually reduce their interest in such things and concentrate in wasteful things which does not work in their life. Therefore, children should try to learn something new everyday so that learning skills can be improved.
5. Increase a passion for learning :- Children should make learning their passion so that they can learn about their own interests and things. With which they start growing up to know about new things for their life and career and with that, the desire to learn anything increases. Instead of children who do not have any interest or passion or do not want to make themselves good in any field. Those children do not learn anything well nor do they try to understand anything well, due to which their learning skill gradually starts to decrease.
6. Get daily feedback to learn: -It is very important for children to take feedback every day they learn and try to learn those things again which they unable to learn or understand in their reading so they can overcome the shortcomings in learning skills and those children who do not take their daily learning feedback, they do readings, but because of not learning those things well, they are unable to remember for a long time and do not try to correct any kind of problems that occur during learning, due to which the learning skill of the children gets deteriorated.
7. Get involved with students community groups to learning :- Children should always participate in the cultural and social activities happening in their school so that they can learn and understand the knowledge they receive and use it in their life. Because when children join different community groups, they know what and why these groups are working. If you meet more people, you learn something new and something good, which helps to improve learning skills and children who do not connect to these community groups, they do not get any new information to learn something good. Because of which they remain the same as they are and their learning skills are not good too. Therefore, children should try to participate in the school's annual program and social work.
बच्चों की लर्निंग स्किल कैसे बेहतर बनाएँ
किसी भी चीज का अर्थ अच्छे से समझने व सीखने के लिए बच्चों में लर्निंग स्किल् का अच्छा होना बहुत जरूरी है ताकि बच्चे किसी भी चीज को लंबे समय तक याद रख सके यदि बच्चों की लर्निंग स्किल्स अच्छी नहीं होगी तो वो किसी भी चीज को पढ़ तो सकते हैं लेकिन अच्छे से याद नहीं रख पाते हैं जिसके चलते अपनी बातें भी अच्छे से नहीं समझा पाते हैं इसलिए बच्चों की लर्निंग स्किल्स को इम्प्रूव करने के लिए हमने कुछ पॉइंट्स बनाएँ हैं जो बच्चों की लर्निंग स्किल इम्प्रूव करने में हेल्प करेंगे।
1.डिसट्रेकसन फ्री वातावरण बनाएँ :- बच्चों को किसी भी चीज को अच्छे से सीखने के लिए उस पर ध्यान लगाना बहुत जरूरी होता है और बच्चे ध्यान तभी लगा सकते हैं जब वो ऐसे एनवायरनमेंट में स्टडि या लर्निंग करें जो उन्हे बिलकुल भी डिसट्रेक्ट ना करें तभी वो अच्छे से लर्न कर पाते हैं। यदि बच्चे डिस्टरकटिव एनवायरनमेंट में स्टडि या लर्न करते हैं तो वहाँ पर बच्चों का ध्यान इधर-उधर जाएगा जिसकी वजह से वो न अच्छे से लर्न कर पाएंगे ओर न ही ज्यादा देर तक याद रह पाएगा। इसलिए बच्चे अपने लिए डिसट्रेकसन फ्री एनवायरनमेंट तैयार करें।
2. बच्चों को डिफ़्रेंट लर्निंग स्किल का परिचय दें और प्रोत्साहित करें :- बहुत सारे बच्चे ऐसे होते हैं जिनको काफी चीजें एक ही तरीके से समझ में नहीं आती है इसलिए वो किसी भी चीज को अच्छे से नहीं समझ पाते हैं ऐसे बच्चों को टीचर ओर पैरेंट्स को समय-समय पर डिफ़्रेंट टाइप की लर्निंग स्टाइल या टैक्नीक बतानी चाहिए और उन्हे प्रोत्साहित करना चाहिए ताकि बच्चे किसी भी चीज को अच्छे से समझ सकें। यदि बच्चों को उनकी आयु और क्लास के हिसाब से अलग-अलग लर्निंग स्टाइल के बारें में नहीं बताते हैं तो बच्चे धीरे-धीरे पढ़ने में अपना इंटरेस्ट कम दिखाने लग जाते हैं जिसकी वजह से बच्चे अच्छे से सीखने का प्रयास भी नहीं करते हैं इसलिए बच्चों को इंट्रड्यूस व इंकरेज करें।
3. मस्ती के साथ सीखें :- लर्निंग एक ऐसी चीज है जिसको बच्चे फन करते-करते भी कर सकते हैं बच्चे अगर फन के साथ किसी भी काम को करते हैं तो पूरे इंटरेस्ट के साथ करते हैं जिससे उनकी लर्निंग स्किल अच्छी हो जाती है इसके बजाय जो बच्चे फन के साथ लर्निंग नहीं करते तो वो ना अपना इंटरेस्ट दिखा पाते हैं और ना किसी चीज को सीखने का प्रयास करते हैं जिसके चलते उन्हे लर्न करना बोरिंग लगने लग जाता हैं और बच्चों का लर्निंग पावर धीरे-धीरे कम होने लग जाता हैं इसलिए बच्चे लर्निंग को फन के साथ करने का प्रयास करें।
4. नयी चीजें सीखने की कौशिश करें :- हर दिन लाइफ में कुछ न कुछ नया होता रहता है जिसको देखकर,समझकर बच्चे बहुत कुछ सीख व समझ सकते हैं क्यों कि आज के समय में बहुत सारी चीजें मार्केट में उपलब्ध है जिसमे बुक्स,न्यूज पेपर,डिफ़्रेंट वैबसाइट और सोश्ल मीडिया भी बहुत इंपोर्टेंट रोल प्ले करते हैं इसलिए बच्चों को हर चीज से कुछ-ना कुछ सीखते रहना चाहिए ताकि उनकी लर्निंग स्किल्स अच्छी हो सके और जो बच्चे अपने दैनिक जीवन में देखते तो बहुत कुछ है लेकिन वहाँ से सीखने व किसी चीज को समझने का प्रयास नहीं करते हैं तो वो धीरे-धीरे ऐसी चीजों में अपना इंटरेस्ट कम कर देते हैं और फालतू चीजों में ध्यान लगा देते हैं जो उनके जीवन में कुछ काम नहीं आती है इसलिए बच्चों को रोजाना कुछ नयी चीजों से सीखने का प्रयास करना चाहिए। ताकि लर्निंग स्किल बेहतर हो सके।
5. सीखने के लिए एक जुनून पैदा करें :- बच्चों को लर्निंग को अपना पेसन बनाना चाहिए ताकि वो खुद के इंटेरेस्ट व चीजों के बारें में जानने व उन्हे सीखने कि कौशिश कर सकें जिससे उनमे अपनी जिंदगी और कैरियर के लिए नई-नई चीजों के बारे में जानने कि जिज्ञाशा बढ्ने लगती है और इसके साथ ही किसी भी चीज को लर्न करने कि इच्छा बढ्ने लगती हैं जिससे उनकी लर्निंग सकिल बढ़ती जाती है इसके बजाय जिन बच्चों का कोई इंटरेस्ट या पेसन नहीं होता है या फिर अपने को किसी भी फील्ड में अच्छा नहीं बनाना चाहते वो बच्चे अच्छे से कुछ लर्न नहीं करते हैं और ना ही किसी चीज को अच्छे से समझने का प्रयास करते हैं जिसकी वजह से उनकी लर्निंग स्किल धीरे-धीरे कम होने लगती है।
6. सीखने के लिए रोजाना फीडबेक लें :- बच्चों के लिए ये बहुत जरूरी होता है की वो जितनी भी रोज लर्निंग करते हैं उसका फीडबेक रोजाना लें ताकि उनकी रीडिंग में जितनी चीजें वो लर्न नहीं कर पाये या अच्छे से नहीं समझ पाये उन चीजों को दुबारा से लर्न करने का प्रयास करें जिससे लर्निंग स्किल में होने वाली कमियों को दूर कर सकें और जो बच्चे अपना रोजाना का लर्निंग का फीडबेक नहीं लेते वो बच्चे रीडिंग तो करते हैं लेकिन उन चीजों को अच्छे से लर्न नहीं करने की वजह से लंबे समय तक याद नहीं रख पाते हैं और ना किसी तरह की प्रोब्लंस जो लर्निंग के दौरान आती है उनको ठीक करने का प्रयास करते हैं जिसकी वजह से बच्चों की लर्निंग स्किल खराब होती जाती है।
7. सीखने के लिए छात्र समुदाय समूहों के साथ शामिल हों :- बच्चों को हमेशा अपनी स्कूल में होने वाली कल्चरल,सोश्ल एक्टिविटी में पार्टीसीपेट करना चाहिए ताकि उनसे मिलने वाली नॉलेज को अच्छे से सीख व समझ सके और अपनी लाइफ में इस्तेमाल कर सके क्यों की जब बच्चे डिफ़्रेंट कम्यूनिटी ग्रुप्स से जुडते हैं तो उन्हे पता चलता है ये ग्रुप्स क्या और क्यों काम कर रहे हैं। जीतने ज्यादा लोगों से मिलते हैं तो कुछ नया व कुछ अच्छा सीखते हैं जिससे उनकी लर्निंग स्किल्स को अच्छा बनाने में मदद मिलती है। और जो बच्चे इन कम्यूनिटी ग्रुप्स से नहीं जुडते हैं उनको कोई नयी इन्फॉर्मेशन या जानकारी नहीं मिल पाती है और ना कुछ अच्छा सीखने का प्रयास करते हैं जिसकी वजह से वो जैसे होते हैं वैसे ही बने रहते हैं और उनकी लर्निंग स्किल भी अच्छी नहीं बन पाती है। इसलिए बच्चों को स्कूल के अननुयल प्रोग्राम व सोश्ल वर्क में हिस्सा लेने का प्रयास करना चाहिए।
Very Useful (0)
Useful (0)
Not Useful (0)
Reset Your password
Please enter the email address you signed up with and we'll send you a password reset link.
A reset password link has been generated and will be sent to you via email.
You can then follow that link and select a new password.
Completing that action will allow you to reset your password and then you can insert a new one.
Please enter the email address you signed up with and we'll send you a password reset link.
A reset password link has been generated and will be sent to you via email.
You can then follow that link and select a new password.
Completing that action will allow you to reset your password and then you can insert a new one.