Good communication is very beneficial for the children, because if the children's communication is good then they will not face much difficulty in understanding and explaining anything. Weak communicating is a big problem for the children to understand someone's point of view or to explain something else. It is important to have good communicaton. If children do not understand the work well then they will not be able to do that work well.Here we will talk about points that what things should be kept in mind during the communication. If you follow these points, then you can make your communication good.
1. Make eye contact during any communication :-
Whenever we talk to anybody, we should talk with making eye contact with the person. If We talk the person with the eye contact then our full attention remains on the person. when our focus is on the conversation then the things are well understood by us. If we do not talk with eye contact with the person then the entire focus will be on the other thing and we will not be able to make understand the person, and if the person do not understand well,we will be debated and not even interested in each other's talk. Therefore, whenever you talk to someone, talk with eye contact so that your communication can be good.
2. Developing effective listening skills :-
Listening is an important part of every communication, as long as we do not listen carefully to the person,we will not be able to respond properly to the person and if we listen carefully to the person , we understand the meaning of the matter of the person and will respond well then the person will talk to us with the whole interest and there is a good bonding between the both.If we do not listen well, we will give wrong answers to anything that will be cause debate and the communication will go in the wrong direction or convert to the argument which is not right for our image, so if you listen to anyone, then listen carefully and try to give answer with a good way.
3. Maintain positive attitude and smile on your face :-
Whenever you talk to the person, talk with a positive attitude and smile so that the listeners are interested in your point of view and when the person will remain interested then the communication will be better.If we talk with sad face and negative thoughts, then the person will not take an interest in your talks and will not get your point of view.Whenever you talk to the person, talk with a smile and positive attitude so that the person is interested in your point of view so that we can improve the comunnication and make a good bonding between each other.
4. Be aware of what your body parts saying :-
Whenever we are talking to someone, our body moment is coordinating with our things or not, because whenever we speak or listen to someone, the person analyse us. When this happens, one of our images is created in the mind of the person and the person remembers it for a long time. That's why our Body moment should act according our things.If your body parts do not coordinate with you, then the person will not get a good image for you, and there will be a negative thought for you in person's mind, due to which communication will gradually get spoiled and We will not be able to improve this communication again. So whenever you talk to someone, act with your point of view so that person will listen with a good interest and remember that for a long time.
5. Think before you talk :-
Many times we see that children are quick to say things that they themselves do not understand. When the matter is not understood by themselves, then the person also can not understand. Then there communication will be in wrong direction. Because of which the person will not take interest in our talk. Therefore, whenever we talk to someone, we should try to think about those things before talk so whatever we want to speak, can speak exatly same thing to the person and the person will also be well understood.
6. Try to improve everytime :-
When you talk to someone, there are some things that make you mistake in speaking ,the person will not like that thing so whenever you communicate with someone, keep these things in mind that not repeat mistakes again to improve those things . Do the things that are make feel good to the person.So practice repeatedly on the points that improving the things that hurt the person and try to correct them and try to speak the right thing again, so that those things will make good impact on the person, with this, gradually your communicaton or bonding will turn out to be good, as it is not a one-day work to improve communication. Practice is the only a medium to improve your communication.
If you follow all these points then you can improve your communication.
बच्चों का कोम्न्युकेसन स्किल कैसे सुधारें
कोम्न्युकेसन का अच्छा होना बच्चों के लिए बहुत ही फायदेमंद है,क्यों की यदि बच्चों का कोम्न्युकेसन अच्छा होगा तो किसी भी बात को समझने में और समझाने में उनको ज्यादा दिक्कत नहीं होगी और कोम्न्युकेसन का अच्छा नहीं होना बच्चों के लिए बहुत बड़ी प्रॉबलम है। किसी को अपनी बात समझाने के लिए या किसी दूसरे की बात समझने के लिए कोम्न्युकेसन का अच्छा होना जरूरी है और यदि काम को अच्छी तरह से नहीं समझेंगे तो उस काम को बच्चे अच्छे से नहीं कर पाएंगे इसीलिए कोम्न्युकेशन के दौरान किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए,ऐसे कुछ बिन्दुओं पर बात करेंगे। यदि इन पॉइंट्स को फॉलो करेंगे तो आप अपने कोम्न्युकेसन को अच्छा बना सकते हैं।
1. किसी भी कोम्न्युकेसन के दौरान आँखों का कोंटेक्ट बनाएँ :- जब भी हम किसी से बातें करते हैं तो अपना आइ कांटैक्ट बनाकर मतलब आँखें मिलाकर बात करनी चाहिए क्यों की जब हम सामने वाले से आँखें मिलाकर बात करते हैं तो हमारा पूरा ध्यान सामने वाले की बातों पर रहता है और जब हमारा ध्यान सामने वाले की बातों पर रहता है तो सामने वाले की बातें अच्छे से हमारे समझ मे आती है जिससे बात करते समय सामने वाले से हमारी बॉंडिंग अच्छी बन जाएगी और सामने वाला भी इंटरेस्ट लेकर बात करता है जिसको हमारा दिमाग अच्छे से समझ पाता है और याद कर पाता है। यदि उसी की जगह हम सामने वाले की आँखों में आँखें डालकर बात नही करते हैं तो हमारा ध्यान जिस तरफ होगा,उसी तरफ पूरा ध्यान चला जाएगा और सामने वाले की बातें हम अच्छे से समझ नहीं पाएंगे और यदि सामने वाले की बातें अच्छे से नही समझ पाएंगे तो वहाँ पर हमारी उससे बहस होगी और एक दूसरे की बातों में इंटरेस्ट भी नहीं आयेगा इसलिए जब भी आप किसी से बात करें तो अपनी आँखें सामने वाले की आँखों से मिलाकर बात करें ताकि आपका कोम्न्युकेसन अच्छा हो सके।
2. सुनने के स्किल को इफेक्टिव बनाना :- सुनना हर कोम्न्युकेसन का एक इंपोर्टेंट पार्ट होता है,क्यों की जब तक हम सामने वाले की बात ध्यान से नहीं सुनेगे तो हम सामने वाले की बातों का जवाब भी अच्छे से नही दे पाएंगे और दूसरी तरफ अगर हम सामने वाले की बातें ध्यान से सुनेंगे तो हमे सामने वाले की बात का मतलब समझ आता आता है और उसका जवाब भी अच्छे से दे पाएंगे और वहाँ पर सामने वाला पूरे इंटरेस्ट के साथ हमसे बात करेगा और दोनों के बीच मे एक अच्छी बॉंडिंग हो जाती है। अच्छे से नहीं सुनने पर हम किसी भी बात का गलत जवाब देंगे जिससे बहस होगी और कोम्न्युकेशन गलत दिशा मे चला जाएगा या कोम्न्युकेसन आर्गुमेंट में कन्वर्ट हो जाएगा जो हमारी इमेज के लिए सही नहीं होता है,इसलिए किसी की बात सुने तो उसको ध्यान पूर्वक सुनने का प्रयास करें जिससे उसका अच्छे से जवाब दिया जा सके।
3. अपने चेहरे पर मुस्कान के साथ पॉज़िटिव रवैया बनाएँ रखें : - जब भी आप सामने वाले से बातें करें तो एक पॉज़िटिव एटिट्यूड और स्माइल के साथ बातें करें ताकि सुनने वाले को हमारी बातों मे इंटरेस्ट रहे और जब सामने वाले को इंटरेस्ट रहेगा तो वहाँ पर कोम्न्युकेशन बेहतर बनेगा यदि उसी की जगह हम सामने वाले से दुखी चेहरे और नेगेटिव विचारों के साथ बात करते हैं तो सामने वाला हमारी बातों मे इंटरेस्ट नहीं लेगा और जो बात हम सामने वाले से करना चाहते हैं वो बात भी उसके दिमाग तक नहीं पहुंचेगी। इसलिए जब भी हम किसी से कोम्न्युकेशन करें तो हमारे चेहरे पर एक स्माइल होनी चाहिए और पॉज़िटिव एटिट्यूड होना चाहिए ताकि कोम्न्युकेसन को हम बेहतर बना सकें और एक दूसरे के बीच एक अच्छा तालमेल बैठा सकें।
4. आपके बॉडी पार्ट्स क्या कह रहें हैं उससे अवेयर रहें :- जब भी हम किसी से बात कर रहें होते हैं तो हमारी बॉडी मूमेंट हमारी बातों के साथ कोर्डिनेट कर रही है या नहीं इसका ख्याल रखना चाहिए, क्यों की जब भी हम किसी से बातें बोलते हैं या सुनते हैं तो सामने वाला हमारी बॉडी का एनेल्यसिस करता रहता है और जब ऐसा होता है तो हमारी एक इमेज सामने वाले के दिमाग मे बन जाती है और उसको वो लंबे समय तक याद रखता है और इसलिए हमारा बॉडी मूमेंट हमारी बातों के एकोर्डिंग एक्ट करनी चाहिए। यदि इसकी जगह आपके बॉडी पार्ट्स आपकी बातों के साथ कोर्डिनेट नहीं करते हैं तो सामने वाले के दिमाग मे आपके लिए एक अच्छी इमेज नहीं बनेगी और उसके दिमाग मे आपके लिए एक नेगेटिव विचार होगा,जिसकी वजह से कोम्न्युकेसन धीरे-धीरे खराब होता चला जाएगा और हम इस कोम्न्युकेशन को वापस बेहतर नहीं बना पाएंगे,इसलिए जब भी आप किसी से बात करें तो बॉडी मूमेंट को अपनी बातों के साथ एक्ट करे,जिससे सामने वाला एक अच्छे इंटरेस्ट के साथ आप कि बातें सुनेगा और लंबे समय तक उसको याद रखेगा।
5. बात करने से पहले सोचें : - काफी बार हम देखते हैं की बच्चे जल्दी-जल्दी में कुछ ऐसी बातें बोल देतें हैं जो उन्हे खुद ही समझ नहीं आती और जब वो बातें खुद के समझ मे नहीं आती तो सामने वाले के भी वो बातें समझ में नहीं आती तो वहाँ पर कोम्न्युकेशन रोंग डाइरैक्शन में चला जाएगा जिसकी वजह से सामने वाला हमारी बातों में इंटरेस्ट ही नहीं लेगा इसलिए जब भी हम किसी से कोई बात करते हैं तो सोच विचार कर उन बातों को बोलने का प्रयास करना चाहिए जिससे सामने वाले से जो हम बोलना चाहते हैं एकजेक्टली वही बात बोल सकें और सामने वाले को भी अच्छे से समझ में आ जाए।
6. हर बार बेहतर करने की कौशिश करें :- जब आप किसी से बातें करते हैं तो कुछ ऐसी बातें होती है जो आप सुनने और बोलने में गलती कर देते हैं जिससे की सामने वाले को कुछ बातें अच्छी नहीं लगती तो जब भी आप किसी से कोम्न्युकेट करें तो आप ये बातें ध्यान में रखकर कोम्न्युकेट करें ताकि पहले हमने जो गलती की है दौबारा वो गलती न हो और उन चीजों को बेहतर बनाने के लिए ऐसी बातें करें जो सामने वाले को अच्छी लगे। इसलिए बार-बार प्रैक्टिस करें उन चीजों को इम्प्रूव करने के लिए की कोनसी बात है जो बुरी लगी और उनको ठीक करके दौबारा से सही बात बोलने का प्रयास करें ताकि वो बातें सामने वाले को भी अच्छी लगे इससे धीरे-धीरे आपका कोम्न्युकेसन या बौंडिंग अच्छी बनती चली जाएगी,क्यों कि कोम्न्युकेसन को बेहतर बनाना एक दिन का काम नहीं है। प्रैक्टिस ही एक ऐसा मीडियम है जो आपकी कोम्न्युकेसन को बेहतर बना सकता है।
यदि आप इन सब बिन्दुओं को फॉलो करते हैं तो आपके कोम्न्युकेसन को बेहतर बना सकते हैं।
Very Useful (1)
Useful (0)
Not Useful (0)
Reset Your password
Please enter the email address you signed up with and we'll send you a password reset link.
A reset password link has been generated and will be sent to you via email.
You can then follow that link and select a new password.
Completing that action will allow you to reset your password and then you can insert a new one.
Please enter the email address you signed up with and we'll send you a password reset link.
A reset password link has been generated and will be sent to you via email.
You can then follow that link and select a new password.
Completing that action will allow you to reset your password and then you can insert a new one.